चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने गुरुवार को शहर की मंडोर मंडी स्थित एक दुकान से मिलावटी होने के संदेह में 7000 लीटर देसी घी जब्त किया। जब्त किए गए घी की जांच की जा रही है।
पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़ी मंडोर मंडी में अन्य जिंसों के साथ ही देसी घी का व्यापक स्तर पर कारोबार होता है। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि सूचना मिली थी कि मेसर्स किशोर ट्रेडर्स पर मिलावटी घी का कारोबार किया जा रहा है। इस पर आज एक टीम वहां भेज कर जांच की गई। प्रारंभिक जांच में घी मिलावटी पाए जाने पर वहां रखा करीब 7000 लीटर देशी घी जब्त कर लिया गया। जब्त किए गए घी की जांच कराई जा रही है। विस्तृत रिपोर्ट मिलने में थोड़ा समय लगेगा।
उल्लेखनीय है कि मारवाड़ में घी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नकली घी का कारोबार बहुत तेजी से अपने पांव पसार चुका है। नकली घी का समानान्तर कारोबार चल रहा है। पूर्व में भी कई बार नकली व मिलावटी घी पकड़ा जा चुका है।